Eating salad is very important and beneficial for your health but most of you do not know what is the right way to eat salad? For this reason, it has a profound effect on your health and it can be harmful for you. You should avoid eating salad especially during rainy days. If you are a little careless in this, then you will have to face problems like food poisoning.
सलाद खाना आपकी सेहत के लिए बहुत ही जरूरी और फायदेमंद है लेकिन आप में से ज्यादातर लोगों को ये नहीं पता कि सलाद खाने का सही तरीका क्या है? इसी वजह से आपके स्वास्थ्य पर इसका गहरा असर पड़ता है और ये आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। आपको खासतौर पर बारिश के दिनों में सलाद खाने से परहेज करना चाहिए। अगर आपने इसमें जरा सी भी लापरवाही की तो आपको फूड प्वॉइजनिंग जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।